अलताब अहमद, शिवगढ़ रायबरेली। रायबरेली के शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के गुढ़ा ग्राम पंचायत में किसानों ने अपनी जलमग्न फसल को बचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। ग्रामीणों ने आपस में पैसे इकट्ठा कर गुढ़ा ग्राम सभा के महतो खेड़ा से लेकर केसरी खेड़ा तक 500 मीटर से अधिक लंबी नाली की सफाई करवाई है।
इस सामूहिक प्रयास से सैकड़ों बीघा जलमग्न फसल को नुकसान से बचाया गया है। ग्रामीण अभय राज, दिनेश कुमार, रमाकांत, रामनरेश, राम इकबाल और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि फसल जलमग्न होने से बचाने के लिए सभी ग्रामीणों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया।
इस चंदे से नाली की सफाई का काम करवाया गया। नाली की सफाई होने से पानी का निकास सुचारू हो गया है और फसलों को भारी नुकसान से बचाया जा सका है। यह प्रयास ग्रामीणों की एकजुटता और आपसी सहयोग का उदाहरण है, जिससे बिना किसी सरकारी मदद के अपनी समस्या का समाधान खुद किया गया।






