मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

तीन दिवसीय नवरंग डांडिया फेस्ट 2025 का हुआ समापन

डांडिया गरबा की धुन पर खूब नाचे युवा, कमला फाउंडेशन अध्यक्षा पूनम सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 30, 2025

रायबरेली ब्यूरो।। शहर के जीआईसी ग्राउंड, कचहरी रोड पर 26 से 28 सितम्बर तक तीन दिवसीय नवरंग डांडिया फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव न केवल मनोरंजन का केंद्र रहा, बल्कि परंपरा और आधुनिकता का शानदार संगम भी प्रस्तुत किया।
फेस्ट में डांडिया-गरबा की धुन पर युवाओं ने जमकर कदम थिरकाए। साथ ही नृत्य, गायन, ड्राइंग-रंगोली, मेहंदी और रैम्प वॉक जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
इस अवसर पर कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। आयोजकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूनम सिंह ने माता रानी को नमन करते हुए कहा—
“नवरात्रि स्त्री शक्ति का पर्व है। ऐसे आयोजन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं से जुड़ने और नई पीढ़ी को संस्कृति से अवगत कराने का माध्यम हैं।”

उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों की हौसला-अफज़ाई की और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। पूनम सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में उत्साह, सकारात्मक ऊर्जा और आपसी एकता का संदेश देते हैं।
फेस्ट का आयोजन सुश्री प्रिया उपाध्याय (ओनर, मैक्स एज सॉल्यूशंस) के नेतृत्व में किया गया था। कार्यक्रम में संरक्षक विक्रम सिंह सहित प्रमुख टीम सदस्य यश चंदानी (मार्केटिंग हेड), रोहित बराट (एडमिन हेड), विवेक (एक्टिविटी हेड) और वशिष्ठ (डिजिटल प्रमोटर) भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
रायबरेली शहरवासियों ने तीन दिनों तक इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। सांस्कृतिक रंगों और उमंग से भरे इस डांडिया फेस्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रायबरेली की धरती केवल राजनीति और इतिहास की ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति की भी धरोहर है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले