मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

आजम खां साहब की रिहाई संविधान और न्याय की जीत है – रज्जू खान

* आज़म खान की रिहाई न्याय व्यवस्था पर भरोसा स्थापित करती है। * विरोधी अफवाहें फैलाकर समाजवादियों के हौसलों को तोड़ना चाहते है।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 24, 2025

रायबरेली ब्यूरो।। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट ने कहा कि मैं न्याय पालिका का धन्यवाद देना चाहता हूं जिस पर हमें पूरा भरोसा था कि आदरणीय आजम खां साहब को इन्साफ जरूर मिलेगा।
और कुछ लोग फालतू की अफवाह फैला रहे हैं कि खां साहब इस दल में जा रहे उस दल में जा रहे हैं ये सब बातें बेबुनियाद हैं। आज़म खां साहब समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताओं मे से है और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वो हमेशा समाजवादी पार्टी में थे और रहेंगे।
रज्जू खान ने कहा कि जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उन्हें अब्दुल्लाह आजम खान का बयान सुनना चाहिए उन्होंने कहा है कि कुछ मदद ऐसी होती है जो बताई नहीं जाती ।
हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी ने पूरी तरह से आदरणीय आजम खान साहब की मदद की वो बात अलग कि इन सब बातों को हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी ने मीडिया में कभी नहीं बोला जो अब्दुल्लाह आजम ने बोला कि कुछ मदद ऐसी होती है जो बताई नहीं जाती। मैं उनके लम्बी उम्र की दुआ करता हूं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले