सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 156 घंटे चलेगा महा सफाई अभियान- स्वर्ण सिंह

- स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत होगी अनवरत सफाई- ईओ नगर पालिका*

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 24, 2025

रायबरेली ब्यूरो।। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली स्वर्ण सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त निकायों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता ही सेवा/स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा 16 सितम्बर में स्वच्छता का शपथ, 17 सितम्बर में प्रभारी मंत्री रायबरेली राकेश सचान जी की उपस्थिति में स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क सुपर मार्केट रायबरेली से किया गया एवं वार्ड के सभासदगणों के साथ बृहद स्तर पर स्वच्छता श्रमदान घंटाघर चौराहे से प्रारम्भ कर कैपरगंज होते हुये शहीद लाल चन्द्र स्वर्णकार चौक तक किया गया। इस दौरान शहीदों की प्रतिमा की धुलाई कर माल्यार्पण का कार्य भी किया गया।


ईओ नगर पालिका ने बताया कि इसी तरह सई नदी राजघाट पर प्लग रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता का शपथ कराते हुये स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) विलोपन का कार्य कराया गया तथा मंदिरों की सफाई, पार्को की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की सफाई व CTU विलोपन का कार्य लगातार कराया गया।
उन्होंने बताया कि अगले कार्य दिवसों में 23 से 26 सितम्बर 2025 तक सफाई मित्र स्वच्छता शिविर का आयोजन, रंगोली कार्यक्रम का आयोजन एवं 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक 156 घंटे का महा सफाई अभियान चलाया जाना है जो 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर वृहद स्तर पर चलाते हुए स्वच्छता अभियान का समापन किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले