मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

कोटवा मोहम्मदाबाद व सिरसा ग्राम पंचायत के मार्ग में कमर तक भरा है पानी

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। एक तरफ नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पक्की सड़क पर घुटने घुटने तक भरा हुआ पानी नेताओं को आईना दिखाने के लिए काफी है। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सिरसा ग्रामपंचायत से निकली हुई सड़क जो कोटवा मोहम्मदाबाद से जोड़ती

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 2, 2025

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। एक तरफ नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पक्की सड़क पर घुटने घुटने तक भरा हुआ पानी नेताओं को आईना दिखाने के लिए काफी है। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सिरसा ग्रामपंचायत से निकली हुई सड़क जो कोटवा मोहम्मदाबाद से जोड़ती और हजारों हजार लोग इसी सड़क का प्रयोग करते हुए अपने स्थान पर निकलते हैं। वही रायबरेली और अमेठी जिले से भी लोगों को यह सड़क जोड़ती है।

उसके बावजूद भी इस सड़क पर चलना दुश्वार है इसी मार्ग पर जूनियर हाई स्कूल भी स्थित है जो कि सिरसा ग्राम पंचायत का है और स्कूल के अंदर भी भारी जल भराव है।ग्रामीण सोनू पंडित विजय शर्मा सभा शर्मा रंगबहादुर सिंह रामचंद्र सिंह रिंकू सिंह ने बताया कि लगभग 15 दिनों से विद्यालय बंद है और बच्चे पढ़ाई करने नहीं आ रहे हैं क्योंकि रास्ते के मार्ग में कमर तक पानी भरा हुआ है ।

वही इस मार्ग पर गिरकर लोग चोटिल हुआ करते हैं लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है जबकि 2 किलोमीटर पर ही क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर का घर है और कोटवा मोहम्मदाबाद के प्रधान अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू महराजगंज ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष हैं सांसद राहुल गांधीहै राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह है उसके बावजूद भी जनता लगभग दो किलोमीटर का यह रास्ता भारी जल भराव के बीच तय करती है।

लोगों ने बताया कि सिरसा कोटवा मोहम्मदाबाद सहित कई ग्राम पंचायत के लोग इस मार्ग से निकलते हैं कोटवा मोहम्मदाबाद की बाजार भी लोग इसी से जाते हैं अब इस समय पानी भरा होने की वजह से हम सभी बाजार जाने से भी वंचित हो रहे हैं देखने नहीं आया बस हम लोग इसी बदहाल मार्ग पर चल रहे हैं किसी तरह जान जोखिम में डालकर ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले