नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकनरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित - अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए - जनजातीय शौर्य की शान: धरती आबा, बिरसा मुंडा भगवान - लिटिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे -  उप मुख्यमंत्री ने की जनपद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

चन्दापुर थाना क्षेत्र के युवक की गोली मारकर हत्या

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। 15 साल से फार्म हाउस में मालीगिरी का कार्य कर रहे मजदूर को मारी गई गोली चन्दापुर थाना क्षेत्र के संतलाल पुत्र सतगुरु निवासी ग्राम बाकी मंज़रे डोमापुर उम्र 40 वर्ष दिल्ली के डेरा गांव में वर्षों से अपनी पत्नी और चार बच्चियों

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। 15 साल से फार्म हाउस में मालीगिरी का कार्य कर रहे मजदूर को मारी गई गोली चन्दापुर थाना क्षेत्र के संतलाल पुत्र सतगुरु निवासी ग्राम बाकी मंज़रे डोमापुर उम्र 40 वर्ष दिल्ली के डेरा गांव में वर्षों से अपनी पत्नी और चार बच्चियों के साथ नौकरी कर रहे थे और परिवार का पेट पाल रहे थे ।

वहीं परिजनों ने बताया कि 3 अगस्त को मलिक के लड़के के साथ आए थोड़ी कहा सुनी पर गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई वहीं आज संतलाल का शव उनके पैतृक स्थान बाकी मंज़रे डोमापुर पहुंचा बड़ी लड़की सोनी ने बताया कि अक्सर प्रॉपर्टी डीलर पीयूष यादव वह उसके साथियों के साथ मेरे पिताजी की बहस हो गई और उसके बाद वह लोग आए और गोली मार दी मलिक ने कहा कि हम एफ आई आर दर्ज करते हैं लेकिन वह भी फरार हो गए।

सोनी ने बताया कि मैं थाने गई और वहां पर एफआईआर दर्ज कराई मेरे पिताजी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बताया कि गिरफ्तारी की जा रही है पीयूष यादव के साथ दो-तीन लड़के और थे और उन लोगों से हम विनती करते रहे लेकिन उन्होंने पिताजी को गोली मार दी।

वही दिल्ली पुलिस के अनुसार देर रात करीब 2:00 बजे फतेहपुरबेरी थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि संतलाल को पीयूष यादव नामक प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मार दी परिजनों के बायनऔर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपी की पहचान कर छापेमारी शुरू की गई। वहीं पुलिस के ही अनुसार संतलाल फार्म हाउस पर रात के समय हुक्का जलता था आसपास के कई लोग वहां जाकर हुक्का पीते थे ।

रविवार रात को पीयूष भी वहां पर था रात अधिक होने पर संतलाल ने गेट बंद करने को कहा तो पीयूष भड़क गया और उसने संतलाल को गोली मार दी। वहीं मृतक अपने पीछे पत्नी शिव देवी 38 वर्ष पुत्री सोनी उम्र 16 वर्ष सोनिक 14 वर्ष सोनाली 8 वर्ष सोनम 6 वर्ष दो भाई वह मां को पीछे छोड़ कर गया है सबसे बड़ी परेशानी ग्रामीणों को यह खाए जा रही है कि अब बच्चियों का लालन-पालन और शादी विवाह कैसे होगा।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले