सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

5G का दावा करने वाली कंपनियां 2G का भी नेटवर्क नहीं दे पा रही

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। विद्युत विभाग अगर बिजली नहीं देता तो उपभोक्ता सड़कों पर उतर आते हैं और आंदोलन शुरू कर देते हैं और विपक्ष जमकर कोसना शुरू करता है जनता को जब कोई सुविधा नहीं मिलती तो जनता उसके लिए आवाज उठाती है लेकिन एक व्यवस्था

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, October 27, 2025

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। विद्युत विभाग अगर बिजली नहीं देता तो उपभोक्ता सड़कों पर उतर आते हैं और आंदोलन शुरू कर देते हैं और विपक्ष जमकर कोसना शुरू करता है जनता को जब कोई सुविधा नहीं मिलती तो जनता उसके लिए आवाज उठाती है लेकिन एक व्यवस्था भारत में इस समय ऐसी चल रही है जो कि उपभोक्ताओं को चौंकने पर मजबूर कर देती है।

टेलीकॉम कंपनियों ने जो भी शर्तें रखी उपभोक्ता ने उसे मनी रिचार्ज बढ़ाया 28 दिन का रिचार्ज कर दिया उपभोक्ता हर चीज मानता चला आया लेकिन एक बात उपभोक्ताओं की टेलीकॉम कंपनियों ने नहीं मानी और उपभोक्ता है कि लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महीने के 30 दिन को 28 दिन का रिचार्ज करता है और आप जब चाहे रिचार्ज बढ़ा दे।

उसे भी स्वीकार कर लेता है लेकिन उसे अगर कुछ नहीं मिलता तो वह नेटवर्क जब से रिचार्ज महंगे हुए है तबसे जिओ के नेटवर्क की भारी समस्या हर जगह क्षेत्र मे खड़ी हुई नजर आ रही है एक तरफ जिओ द्वारा तमाम तरह की योजनाएं चलाकर जहां उपभोक्ताओं का तेल निकाला जाता है तो वही नेटवर्क के नाम पर केवल उपभोक्ताओं को झुनझुना ही पकड़ाया जाता हैमहराजगंज तहसील क्षेत्र के हरदोई हसनपुर पहरेमऊ मऊ चन्दापुर थुलवासां सहित नगर में भी इस समय उपभोक्ता नेटवर्क से परेशान है 5G का दावा करने वाली कंपनियां 2G का भी नेटवर्क नहीं दे पा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले