मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

व्यापार मंडल चौहान गुट के जी सी सिंह चौहान ने राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांगी इच्छामृत्यु

रायबरेली ब्यूरो। जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से लावारिश शवों के अंतिम संस्कार करवाने के साथ साथ व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने का काम करता आ रहा है। अब तक चौहान गुट व्यापार

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

रायबरेली ब्यूरो। जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से लावारिश शवों के अंतिम संस्कार करवाने के साथ साथ व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने का काम करता आ रहा है। अब तक चौहान गुट व्यापार मंडल ने जनपद में मिलने वाली 162 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाने के साथ ही 101 शवों का अस्थि विसर्जन भी डलमऊ घाट जाकर गंगा जी में कर चुका है।

दुर्भाग्य की बात है कि आज उसी चौहान गुट व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान को कुछ विभागीय लोगों द्वारा इतना परेशान किया जा रहा है जिससे समाज में वर्षों किए व्यापारी हित के कार्यों और समाज सेवा के द्वारा बनाई गई छवि खराब होने से उन्होंने पत्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल उत्तर प्रदेश से आगामी 15 अगस्त 2025 को इच्छामृत्यु की मांग की है।

उन्होंने पत्र के माध्यम से निम्न मांगे की हैं जिसमें 1) नगर पालिका रायबरेली क्षेत्र के अंदर शव दाह संस्कार के लिए जमीन का चयन होना चाहिए। जिसकी मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया उपलब्ध कराया जाए और नगर पालिका परिषद रायबरेली ई ओ स्वर्णकार सिंह के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। 2) चार मुर्गी फार्म 700 से 800 मीटर की दूरी पर बिना खंभे व बिना कनेक्शन चलाए जा रहे हैं।

विद्युत वितरण खंड छतोह लाइनमैन छतोह द्वारा अवैध सुविधा शुल्क लेकर विद्युत चलाया जा रहा है इन पर कठोर कार्यवाही की जाए। 3) व्यापार बंधु की बैठक से श्री परमहंस लाल श्रीवास्तव उपायुक्त राज्य कर खंड 2 रायबरेली ने पैसा लेकर विद्युत विभाग एस डी ओ से इस बिंदु को एजेंडा से हटा दिया, इनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाए। 4) पुनः व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ समिति पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा कराया जाए। 5) बैंकों व जिला अस्पताल में व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाए। 6) शव दाह संस्कार इलेक्ट्रॉनिक मशीन सदर तहसील के अंतर्गत दिया जाए और जिसका बिजली का बिल व्यापार मंडल की तरफ से भरा जाएगा।

7) एम्बुलेंस वाहन दिया जाए, जिसका खर्च व्यापार मंडल वहन करेगा। यदि उपरोक्त सभी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाली 15 अगस्त 2025 को ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान आत्मदाह करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो0 उमर, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, महिला जिला महामंत्री ताहिरा बेगम, नगर अध्यक्ष आशीष कुमार, बालापुर अध्यक्ष भगवानदीन सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले