सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कियासुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब! - मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

रायबरेली ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस कायार्लय तिलक भवन में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। कांग्रेस जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि बैठक में पिछली कायर्वाही की पुष्टि पर विचार, संगठन-सृजन निमार्ण की समीक्षा एवं चर्चा, पंचायत चुनाव के

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

रायबरेली ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस कायार्लय तिलक भवन में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की अध्यक्षता में आहूत की गई।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि बैठक में पिछली कायर्वाही की पुष्टि पर विचार, संगठन-सृजन निमार्ण की समीक्षा एवं चर्चा, पंचायत चुनाव के अन्तर्गत प्रथम महत्वपूर्ण कार्य मतदाता नामावली (वोटर लिस्ट) एवं सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र प्रत्याशी चिन्हीकरण पर चर्चा एवं 20 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर कायर्क्रमों के आयोजन और उनकी रुप रेखा तय करने पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बछरावां से राजेश कनौजिया, महराजगंज अंकुर जायसवाल, शिवगढ़ सत्येन्द्र कुमार पासी, लालगंज प्रतीक शर्मा, डलमऊ मो.शकील अहमद एवं ऊंचाहार से कुमैल सज्जाद नकवी को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने की बधाई दी, उन्होंने कहा कि सांसद राहुल गांधी जी की मंशानुसार संगठन में युवा, कमर्ठ और निडर कांग्रेस कायर्कतार्ओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, इससे निश्चित रुप से जनपद में कांग्रेस पहले से और अधिक मजबूत होगी और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों पर जनता को जागरूक कर उनके हक व हकूक की लड़ाई लड़ेगी।

बैठक मेुं मुख्य रुप से दीपेन्द्र गुप्ता, निमर्ल शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, मो.इलियास, अमर सिंह चैधरी, सईदुल हसन, पद्मधर सिंह, प्रमेन्द्र पाल सिंह, महेश प्रसाद शर्मा, वीरेन्द्र यादव, राहुल बाजपेई, अनवार खान, राम खेलावन पासी, लालआशकिरन प्रताप सिंह, सतगुरूदेव लोधी, सुमित्रा रावत, राकेश सिंह राना, संजय श्रीवास्तव, मो.जफरूल, आकषर्ण द्विवेदी, संतोष पासी, आर.के.सिंह, गिरिजेश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह पंकज, सत्येन्द्र सिंह, अजीत जायसवाल, अनिल प्रजापति, मनोज तिवारी, अमित चैधरी, अखिलेश शुक्ला, प्रमोद कुमार बाजपेयी, आचार्य वीरेन्द्र चैधरी, रणजीत प्रताप सिंह, जुबैर अहमद, पल्टू दास, उमिर्ला लोधी, सीमा सिंह, अंजली पासी, हेमलता पासी, शीतान्शू कुमार मौर्य, अवधेश चैधरी, दिनेश कुमार यादव, सच्चिदानंद अवस्थी, अखिलेश कुमार अवस्थी, मो.अशरफ खान, राजेन्द्र प्रताप सिंह, हारून अली उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले