मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

पुलिस की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रही अमृतपुर थाना पुलिस

जेबकतरों को सौदेबाजी कर छोड़ा ही साथ में पीड़ित किसान से भी कर डाली वसूली

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान

फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना पुलिस ने जेबकतरों द्वारा किसान छविनाथ की जेब काटकर निकाले गए रुपयों में भी खेल कर दिया किसान की खून पसीने की गाढ़ी कमाई के रूपए में भी अपना हिस्सा नहीं छोड़ा। किसान छविनाथ ने बताया कि हमारी जेब में मक्का बेंच कर लाए गए 11800 रूपये थे जो जेबकतरों ने जेब काटकर निकाले थे।

जब स्थानीय लोगों ने जेबकतरों को दबोचकर थाना प्रभारी मोनू शाक्य को सौंपा था तो हमें ही नहीं सभी आसपास खड़े लोगों द्वारा ये कहा जा रहा था कि प्रदेश सरकार बहुत सख्त है अब ये जेबकतरे चार छः महीने को जेल गए। लेकिन हैरानी तब हुई जब थाना प्रभारी मोनू शाक्य ने पांच घंटे पीड़ित किसान को थाना परिसर में बैठाने के बाद पूरी सौदेबाजी जेबकतरों के परिजनों के साथ होने के बावजूद मेरी खून पसीने की कमाई 11800 भी हमें वापस नहीं दिए ।

उसमे भी 800 रूपये का अपना हिस्सा लेकर वापस किए। जब पीड़ित ने रुपए कम होने की बात दोहराई तो पुलिसिया हड़की देते हुए प्रभारी मोनू शाक्य ने कहा कि गनीमत है इतने मिल गए अगर जेबकतरे भागने में कामयाब हो जाते तो माथा पीटते ही रह जाते। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि जेबकतरों से मोटी डील होने के बाद ही जेबकतरों का छूटना संभव हुआ । मोटी रकम ऐंठ किसान को उसमें से रुपए दिए गए थे।

सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि जेबकतरे कोई मामूली नहीं थे उनके साथ एक सफेद रंग की बोलोरो गाड़ी चलती है और एक काले रंग अपाचे बिना नंबर की चलती है ,जेबकतरे जिस गाड़ी या टेम्पो में घटना को अंजाम देते हैं उसके आसपास ही जेबकतरों की बोलेरो और बाइक होती हैं घटनाक्रम को अंजाम देकर रफूचक्कर होने के लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेबकतरों के गैंग में कुछ युवक लकूला फर्रुखाबाद के है कुछ साथी कमालगंज के हैं।

लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपाचे सवार यह जेबकतरे आए दिन इस प्रकार के करतब करते ही रहते हैं।लोगों का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा कड़ाई से इन जेबकतरों से पूछताछ की जाती तो शायद क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग जाता क्योंकि अभी बीते कुछ ही महीना में कस्बा राजपुर और अमृतपुर में कई चोरियां भी हो चुकी है जिनका थाना पुलिस अभी तक खुलासा करने में नाकाम रही है।

कहीं हद तक यह संभव हो सकता था कि क्षेत्र में हुई इन चोरियों में कहीं इन जेब कतरों की संलिप्तता तो नहीं। लेकिन थाना पुलिस ने पता नहीं कौन सी मेहरबानी दिखाकर इन जेब कतरों को ससम्मान बाइज्जत घर भेज दिया।जेबकतरों को इस प्रकार से बैठाकर बिना किसी कानूनी कार्यवाही के छोड़ देना अपने आप में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया प्रश्न तो खड़ा कर ही रहा है इसके साथ ही भविष्य में होने वाली घटनाओं पर पुलिस द्वारा इन जेबकतरों को खुली आजादी दे दी गई है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले