मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

ओमनी बैन में लगी आग , चालक मौके से भागा -मचा हडकंप

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद फर्रूखाबाद। आग का उठती लपटें तेज बर्षा के पानी से शांत हो गई । संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग गैस रिफलिंग करते समय लगी आज कायमगंज क्षेत्र के अचरा सड़क मार्ग से संबद्ध लिंक रोड उलियापुर पर खडी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 29, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद

फर्रूखाबाद। आग का उठती लपटें तेज बर्षा के पानी से शांत हो गई । संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग गैस रिफलिंग करते समय लगी आज कायमगंज क्षेत्र के अचरा सड़क मार्ग से संबद्ध लिंक रोड उलियापुर पर खडी एक ओमनी कार अचानक धूँ – धूँ कर जलते हुए तेज लपटों से घिर गई । घबराया कार चालक गाडी छोड़ मौक से भाग गया ।

बताया गया कि घटना कायमगंज – अचरा रोड़ पर स्थित लुधैइया विजली पावर हाउस के पास से ऊलियापुर जाने वाले मार्ग पर घटित हुई । जहां एक ओमनी कार अचानक धूं – धूं कर जलने लगी। आग की उठती लपटें देख मार्ग पर आ जा रहे लोगों तथा स्कूल जाने वाले बच्चों की भीड़ लग गई। कुछ बाइक सवार गांव की तरफ से आ रहे थे ।

उन्होंने जलती कार को देखा तो वे अनहोनी आशंका से घवराकर बाइक छोड़ भाग निकले । कार से काफी ऊँची लपटें उठ रही थी साथ ही पटाखा विस्फोट जैसे हल्के हल्के धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी ।पडोस के ग्रामीणों ने बताया कि कार में गैस सिलेंडर से रिफलिंग की जा रही थी ।

रिफलिंग करते समय ही गाड़ी में आग लगी है । आग बुझाने का प्रयास किया जाता कि तब तक अचानक हुई तेज बर्षा से आग बुझकर शांत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर पता लगाने का प्रयास किया । किन्तु अब तक यह ज्ञात नहीं हो सका कि गाडी किसकी है और यहां लेकर चालक क्यों आया । बरहाल पुलिस वैन स्वामी तथा अन्य बातों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले