ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
फर्रूखाबाद। आग का उठती लपटें तेज बर्षा के पानी से शांत हो गई । संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग गैस रिफलिंग करते समय लगी आज कायमगंज क्षेत्र के अचरा सड़क मार्ग से संबद्ध लिंक रोड उलियापुर पर खडी एक ओमनी कार अचानक धूँ – धूँ कर जलते हुए तेज लपटों से घिर गई । घबराया कार चालक गाडी छोड़ मौक से भाग गया ।
बताया गया कि घटना कायमगंज – अचरा रोड़ पर स्थित लुधैइया विजली पावर हाउस के पास से ऊलियापुर जाने वाले मार्ग पर घटित हुई । जहां एक ओमनी कार अचानक धूं – धूं कर जलने लगी। आग की उठती लपटें देख मार्ग पर आ जा रहे लोगों तथा स्कूल जाने वाले बच्चों की भीड़ लग गई। कुछ बाइक सवार गांव की तरफ से आ रहे थे ।
उन्होंने जलती कार को देखा तो वे अनहोनी आशंका से घवराकर बाइक छोड़ भाग निकले । कार से काफी ऊँची लपटें उठ रही थी साथ ही पटाखा विस्फोट जैसे हल्के हल्के धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी ।पडोस के ग्रामीणों ने बताया कि कार में गैस सिलेंडर से रिफलिंग की जा रही थी ।
रिफलिंग करते समय ही गाड़ी में आग लगी है । आग बुझाने का प्रयास किया जाता कि तब तक अचानक हुई तेज बर्षा से आग बुझकर शांत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर पता लगाने का प्रयास किया । किन्तु अब तक यह ज्ञात नहीं हो सका कि गाडी किसकी है और यहां लेकर चालक क्यों आया । बरहाल पुलिस वैन स्वामी तथा अन्य बातों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है ।






