वी.एस.एस.डी. कॉलेज में बैट बॉल के टकराव से गूंजा मैदान - "मां गंगा की धारा रुकी, श्रद्धालुओं की आस्था फंसी रेत में — सांसद रमेश अवस्थी ने दिलाया समाधान का भरोसा" - गंगा तट पे उमड़ी आस्था— दीपों की रौशनी और छठ गीतों से गूंजा कानपुर - करेंट से हाथी की मौत के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - अमित शाह ने नागालैंड को SDRF के केन्द्रीय हिस्से की दूसरी किस्त के रूप में 20 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को मंज़ूरी दीवी.एस.एस.डी. कॉलेज में बैट बॉल के टकराव से गूंजा मैदान - "मां गंगा की धारा रुकी, श्रद्धालुओं की आस्था फंसी रेत में — सांसद रमेश अवस्थी ने दिलाया समाधान का भरोसा" - गंगा तट पे उमड़ी आस्था— दीपों की रौशनी और छठ गीतों से गूंजा कानपुर - करेंट से हाथी की मौत के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - अमित शाह ने नागालैंड को SDRF के केन्द्रीय हिस्से की दूसरी किस्त के रूप में 20 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को मंज़ूरी दी

सांसद के एल शर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में आगामी रणनीति पर की चर्चा

जिला पंचायत चुनाव जीतने को कसी कमर, वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन जन तक ले जाने के दिये निर्देश

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 30, 2025

रायबरेली ब्यूरो।। जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सांसद आवास भुएमऊ में आहुत की गई, बैठक में मुख्य अतिथि अमेठी सांसद के.एल. शर्मा ने जिला पंचायत चुनाव एवं ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ हस्ताक्षर अभियान पर संगठन और कांग्रेस नेताओं से चर्चा की, सांसद के.एल.शर्मा ने कहा कि रायबरेली जनपद में कांग्रेस से अधिक मजबूत संगठन किसी और पार्टी का नहीं है, जिसका लाभ हमें आने वाले जिला पंचायत के चुनाव में अवश्य मिलेगा, उन्होंने कहा कि निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की पहली पसंद होगें और उन्हे ही जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी, सांसद ने कहा कि 8 सालों तक गरीब जनता पर भारी भरकम जी.एस.टी. लगाकर जनता को लूटने वाली भाजपा सरकार ने अगर जी.एस.टी. को कम किया है तो इसका श्रेय भी जननायक नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी जी को जाता है, राहुल गांधी जी ने जी.एस.टी. लगाने के बाद से ही इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था और इसे कम करने के लिए सरकार पर बराबर दबाव बना रहे थे।
के.एल.शर्मा जी ने लद्दाख के बिगड़े हालात और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कांग्रेस कायर्कतार्ओं से अपील की, वोट चोर, गद्दी छोड़ मुद्दे को जनता के बीच ले जाये और उन्हें बताये कि कैसे उनके वोटों की चोरी कर भाजपा सत्ता में आई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों से वोट-चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कहीं।
इस अवसर पर श्रीमती सुधा द्विवेदी, अतुल सिंह, वी.के.शुक्ला, रमेश कुमार शुक्ला, संजीव पाण्डेय, केशन लाल लोधी, साहबशरण पासवान, राहुल बाजपेयी, पद्मधर सिंह, मेंहदी हसन, शिवकरन तिवारी, श्रीमती कुसुम लता रावत, दीपेन्द्र गुप्ता, विजयशंकर अग्निहोत्री, निमर्ल शुक्ला, महेश प्रसाद शमार्, सईदुल हसन, संजय श्रीवास्तव, अजीत सिंह, विनय द्विवेदी, सुमित्रा रावत, सतगुरूदेव लोधी, अनवार खान, मो.जफरूल, सतीश पासी, सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती शकुन्तला मौयार्, श्रीमती उमा चैधरी, श्रीमती अन्जली पासवान, संतोष कुमार, जुबैर अहमद, यशपाल भारती, अरूण कुमार यादव, राघवेन्द्र सिंह पंकज, श्रीमती हेमलता पासी, श्रीमती उमिर्ला लोधी, श्रीमती नसरीन बानो, अनिल प्रजापति, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, मोहित मौयार्, आयुष द्विवेदी, सुरेश पासी, हाफिज रियाज, राकेश कुमार शास्त्री सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले