सोनभद्र: 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के काले कारनामों पर टिकी पत्रकारो की नजर, प्रशासन से पूछे 7 तीखे सवाल। - पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहारसोनभद्र: 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के काले कारनामों पर टिकी पत्रकारो की नजर, प्रशासन से पूछे 7 तीखे सवाल। - पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

तीन दिवसीय नवरंग डांडिया फेस्ट 2025 का हुआ समापन

डांडिया गरबा की धुन पर खूब नाचे युवा, कमला फाउंडेशन अध्यक्षा पूनम सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 30, 2025

रायबरेली ब्यूरो।। शहर के जीआईसी ग्राउंड, कचहरी रोड पर 26 से 28 सितम्बर तक तीन दिवसीय नवरंग डांडिया फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव न केवल मनोरंजन का केंद्र रहा, बल्कि परंपरा और आधुनिकता का शानदार संगम भी प्रस्तुत किया।
फेस्ट में डांडिया-गरबा की धुन पर युवाओं ने जमकर कदम थिरकाए। साथ ही नृत्य, गायन, ड्राइंग-रंगोली, मेहंदी और रैम्प वॉक जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
इस अवसर पर कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। आयोजकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूनम सिंह ने माता रानी को नमन करते हुए कहा—
“नवरात्रि स्त्री शक्ति का पर्व है। ऐसे आयोजन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं से जुड़ने और नई पीढ़ी को संस्कृति से अवगत कराने का माध्यम हैं।”

उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों की हौसला-अफज़ाई की और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। पूनम सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में उत्साह, सकारात्मक ऊर्जा और आपसी एकता का संदेश देते हैं।
फेस्ट का आयोजन सुश्री प्रिया उपाध्याय (ओनर, मैक्स एज सॉल्यूशंस) के नेतृत्व में किया गया था। कार्यक्रम में संरक्षक विक्रम सिंह सहित प्रमुख टीम सदस्य यश चंदानी (मार्केटिंग हेड), रोहित बराट (एडमिन हेड), विवेक (एक्टिविटी हेड) और वशिष्ठ (डिजिटल प्रमोटर) भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
रायबरेली शहरवासियों ने तीन दिनों तक इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। सांस्कृतिक रंगों और उमंग से भरे इस डांडिया फेस्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रायबरेली की धरती केवल राजनीति और इतिहास की ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति की भी धरोहर है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले