सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के पहरेमऊ चौराहे पर कुलदीप फोटोग्राफी स्टूडियो एवं मोबाइल शांप का भव्य उद्घाटन फीता काटकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुशमहुरा रमेश मौर्य द्वारा किया गया। मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर कुलदीप मौर्य ने बताया कि हमारे यहां मोबाइल से संबंधित सभी प्रकार के समान और कीपैड एंड्राइड मोबाइल उचित रेट पर दिए जाएंगे साथ ही फोटो ग्राफी स्टूडियो की भी व्यवस्था है ।
जो की उचित रेट पर की जाएगी अब क्षेत्र वासियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और उनको उनके चौराहे पर ही यह सब व्यवस्थाएं मिल जाएगी इस मौके पर रमेश मौर्य कुलदीप भगवानदीन शिव प्रकाश प्रभात दीप सिंह जयकुमार कन्हैया मौर्य आदि मौजूद रहे।







