हसौद बना अवैध लॉजों का गढ़ - ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजनहसौद बना अवैध लॉजों का गढ़ - ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

जनपद सीतापुर चोरी की घटना का अनावरण, 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार

15,500 नगदी, आभूषण व अवैध शस्र बरामददैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट जनपद सीतापुरदिनांकः-04.08.2025पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय, श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवम् संलिप्त आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये है।दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, August 5, 2025

15,500 नगदी, आभूषण व अवैध शस्र बरामद
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट जनपद सीतापुर
दिनांकः-04.08.2025
पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय, श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवम् संलिप्त आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी बिसवां श्री दिनेश शुक्ल के नेतृत्व में थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगो में प्रकाश में आये 04 शातिर अभियुक्तगण 1. सुफियान पुत्र गुडडू निवासी आसरा कालोनी कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 2. तौकीर पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला काजीटोला कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 3. अब्दुल्ला पुत्र जहीर निवासी आसराकालोनी कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 4. सहनून पुत्र चाँद निवास इन्द्रानगर कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को पशुबाजार व मरखापुर के बीच से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे चोरी से सम्बन्धित कुल 15,500/- नगद, एक अदद हार पीली धातू, एक अदद धुमकी पीली धातू, एक मांग टीका पीली धातू, 04 जोडी पायल सफेद धातू, 12 जोड़ी बिछिया सफेद धातू, 01 अदद लाकेट पीली धातू, स्पलेण्डर मोटरसाईकिल संख्या UP34AB8252 स्पेलेण्डर तथा अभियुक्त सुफियान उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हमने मिलकर करीब एक महीना पहले ग्राम सालपुर में सहजराम अवश्थी के घर से तथा लगभग डेढ माह पूर्व हमने मिलकर बूढनपुर तिगङा में एक घर में चोरी की थी कुछ सामान राह चलते अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था शेष हमारे पास से बरामद रूपयें तथा आभूषण इन्हीं चोरियों से संबंधित है। बरामद मोटरसाईकिल के संबंध में अभियुक्त तौकीर एंव सहनून ने बताया कि कस्बा रेउसा से वर्ष 2022 में हम दोनो ने साथ मिलकर कस्बा रेउसा से चुराया था तभी से यह मोटर साइकिल हमारे पास है ।चोरी की घटना के संबंध में थाना रेउसा पर मु0अ0सं0 236/2022 धारा 379 भादवि , मु0अ0सं0 337/2025 धारा 305ए BNS , मु0अ0सं0 393/2025 धारा 305ए/331(4) बीएनएस, पंजीकृत हैं। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2)/317(4) बीएनएस व 411 आईपीसी व 25(1-बी) आर्मस एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभि0गण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

अभियुक्तगण का नाम/पताः-
1.सुफियान पुत्र गुडडू निवासी आसरा कालोनी कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर

  1. तौकीर पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला काजीटोला कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
  2. अब्दुल्ला पुत्र जहीर निवासी आसराकालोनी कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
  3. सहनून पुत्र चाँद निवास इन्द्रानगर कस्बा व थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले