सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। हनुमान जी के मंदिर के सामने घूरा लगाने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए चन्दापुर थाने में संपन्न हुए थाना दिवस सहित कई अधिकारियों को घूरा लगाने का शिकायती पत्र ककरहिया मजरें दौतरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा दिया गया है लेकिन अभी तक घूरा न हटाने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है ।
ग्रामीण राजेश राजकुमार अरविंद विकास अंकित अरुण गंगा प्रसाद बाबूलाल शिवकुमार प्रेम कुमार बब्लू बिटाना रीता राम नारायन भारत हरिकेश रामदुलारी अंतिमा सत्यनाम शीतलप्रसाद जंगली आदि ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई है और घूरा लगा हुआ है वह जमीन आबादी दर्ज है घूराडीह ग्राम पंचायत के हौसला सिंह लोचन सिंह के द्वारा जमीन पर जेसीबी चलाकर साफ करवाई गई थी जबकि उनकी जमीन दूसरी जगह थी।
वही ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की मौके पर लेखपाल पहुंचे और उन्होंने बताया कि या ग्राम पंचायत की जमीन है और आपकी जमीन कहीं और है लेखपाल ने बताया कि 1780 गाटा संख्या है जो आबादी दर्ज है उसके बाद ककरहिया मजरें दौतरा के ग्रामीण लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति रख दी और पूजा पाठ शुरू कर दिया जून 2025 में विशाल भंडारा भी किया गया तब घूरा नहीं लगा था ।
कुछ दिन बाद गांव की धन पता पत्नी गुरुसहाय पंकज पुत्र गुरुसहाय निवासी ककरहिया मंज़रे दौतरा के द्वारा मूर्ति के सामने लगभग 20 फीट पर ही घूरा लगने लगे रोकने पर नहीं माने तो 112 पर फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने बुलाकर लेखपाल से संपर्क करने को कहा उसके बाद चन्दापुर में संपन्न हुए थाना दिवस में भी ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया लेकिन अभी तक घूरा नहीं हटाया गया है जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है और अपने आराध्य के सामने गंदगी होने की वजह से ग्रामीणों में भारी नाराजगी भी है।







