बिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटनबिहार चुनाव रिजल्ट के दिन जन सुराज प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत - दिल्ली के बाद अब जम्मू में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल - "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है… : PM मोदी - एसआईआर के तहत घर-घर पहुंचकर वितरित किये जा रहे फॉर्म - उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का किया उद्घाटन

जहर खुरानी के शिकार युवक की जिला अस्पताल में हुई मौत

जहर खुरानी का शिकार युवक 19 को हुआ जिला अस्पताल में भर्ती, 10 दिन बाद परिजनों को मिली मौत की सूचना, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 30, 2025

A young man who was poisoned died in the district hospital.

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक 19 अक्टूबर को जिला अस्पताल मे भर्ती हुआ था और 10 दिन बाद 29 अक्टूबर को पुलिस द्वारा बताया गया कि आपके लड़के की मौत हो गई। यह घटना यह बताती है कि लोगों के अंदर से मानवता किस तरह मर चुकी है ।

चन्दापुर थाना क्षेत्र का एक युवक शुभम पुत्र स्व मनोज उम्र 24 वर्ष निवासी मऊ गर्वी थाना चन्दापुर जहर खुरानी का शिकार हो गया था जिसे जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराया गया था 19 10.2025 को शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही 29 10.2025 को चन्दापुर पुलिस द्वारा यह बताया जाता है कि आपके बेटे की मौत जिला अस्पताल में हो गई ।

जिसे ले जाइए परिजन जब अस्पताल पहुंचते हैं तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है। परिजन कहते हैं कि 10 दिनों से जब हमारे घर का लड़का आपके यहां भर्ती था तो आपको सूचना देनी चाहिए थी जबकि नाम और पता सब कुछ था फिर भी आप 10 दिन बाद उसकी मौत की सूचना दे रहे हैं। परिजनों द्वारा अस्पताल और जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए।

वहीं मृतक की मां मनोरमा पत्नी स्वर्गवासी मनोज निवासिनी मऊ गर्वी थाना चन्दापुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 29,10,25 को थाना चन्दापुर के माध्यम से जानकारी हुई की आपका लड़का शुभम की मृत्यु जिला अस्पताल रायबरेली में हो गई है जब मैं जिला अस्पताल रायबरेली पहुंची तो जानकारी हुई कि मेरे लड़के शुभम को 108 एंबुलेंस द्वारा दिनांक 19, 10, 2025 को भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान 29 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई।

जिला अस्पताल रायबरेली द्वारा मेरे लड़के का नाम पता जानकारी होने के बाद भी हमें कोई जानकारी नहीं दी गई अगर अस्पताल कर्मचारी प्रशासन द्वारा हमें इस संबंध में जानकारी दी गई होती तो मेरे लड़के की मृत्यु नहीं होती। ये घोर लापरवाही है जिससे मेरे लड़के की जान चली गई माता मनोरमा देवी ने कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले