मोदीनगर,गाजियाबाद
गाजियाबाद। थानाक्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में मंगलवार सुबह स्कूल जा रही आठ वर्षीय कक्षा तीन के छात्र को बंदर ने काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर बंदरों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। सीकरी खुर्द के रहने वाले सोनू चंदेला का आठ वर्षीय पुत्र अरूण पास के ही एक स्कूल में पढ़ता है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अरूण स्कूल जा रहा था। इसी दौरान रास्तें में बंदर ने बच्चे पर हमले का प्रयास किया। इसी बीच वहां से निकल रहे ग्रामीणों ने फावडे से वार कर बंदर को भगा दिया।

आपको बताते चले मोदीनगर में हजारों बंदरों का आतंक लगातार जारी है ऐसे में कई घटनाएं सामने आ चुकी है इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और लाठी डंडे लेकर बंदरों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। डॉ.बबली गुर्जर ने बताया कि गांव में बंदरों का आंतक चरम पर है। गांव में पिछले दो महीनें करीर 100 लोगों को बंदर काटकर घायल कर चुके है। आरोप लगाया कि कई बार कार्रवाई की मांग की गई मगर प्रशासन कोरे आश्वासन देकर उन्हें टाल देता है। वहीं अब निवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वह अब शीघ्र बड़ा आंदोलन करेंगे।






