मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ
देवरिया। जिले में फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान नौ अक्टूबर से इक्कीस अक्टूबर तक जिले के सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा और किसानों को फसल अवशेष जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देगा।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे अपने खेतों में फसल अवशेष न जलाएं। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से खेतों की उर्वरता कम हो जाती है और कृषि के लिए लाभकारी कीट तथा जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। साथ ही यह कानूनन दंडनीय अपराध है। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा निर्धारित दंडानुसार, दो एकड़ से कम क्षेत्रफल वाले किसानों पर प्रति घटना पाँच हजार रुपये, दो से पाँच एकड़ के किसानों पर दस हजार रुपये और पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले किसानों पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।






