सुल्तानपुर रिपोरी अभिषेक सिंह
सुल्तानपुर । जनपद के मोतिगरपुर ब्लाक अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र बिनवन जयसिंहपुर में बने प्राथमिक विद्यालय में जल भराव की समस्या से कई वर्षों से क्षेत्र वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विद्यालय परिसर में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बरसात के मौसम में पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न हो जाता है ।
जिसके कारण बच्चों को विद्यालय में जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है कई बच्चे तो जल भराव होने के कारण पानी में फिसल कर गिर भी जाते हैं क्षेत्र वासियों ने इसकी शिकायत कई बार अखबार के माध्यम से भी की है लेकिन हैरानी की बात यह है कि विगत पांच वर्षों से हो रही इस समस्या से ना तो कोई जनप्रतिनिधि एक्शन ले रहा है और ना ही कोई संबंधित अधिकारी वही गोशैसिंहपुर मोतीगरपुर संपर्क मार्ग का हाल भी इतना बुरा है कि मार्ग पर हर एक मीटर पर बने गड्ढे अपनी बदहाली बयां कर रहे हैं ग्रामीणों में इसको लेकर काफी आक्रोश भरा हुआ है उनका कहना है कि हम हर साल इसके लिए शिकायत करते हैं लेकिन इस पर जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं |






