दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर जनपद में एपीएल अपोलो पाइप्स लिमिटेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर यूनिक ट्रेडिंग कंपनी के संयोजन में श्री राम नगर बाजार स्थित मां विंध्यवासिनी हार्डवेयर ,सेनेटरी वेयर शॉप पर प्लंबर मीट का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर भूपेंद्र तिवारी ने यूपीवीसी पाइप, सीपीवीसी पाइप, पीवीसी पाइप, कालम पाइप,क्रेशिंग पाइप, वाटर टैंक ,बाथ फिटिंग आदि प्रोडक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतिष्ठा के संचालक अनूप कुमार ने आए हुए प्लंबर्स को जलपान कराया। कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर भूपेंद्र तिवारी ने उनको गिफ्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । विपिन श्रीवास्तव ने प्लंबर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अरविंद, रोहित, छेदीलाल ,राम लौट, मिथुन, राजेश ,अमरजीत, टिशु ,विश्राम, कालीचरण ,अशोक आदि प्लंबर्स मौजूद रहे।





