दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के लंभुआ विधानसभा से विधायक सीताराम वर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्न करते रहते है वैसे सुल्तानपुर जिला ही देव स्थलों की भूमि कही जाती है,लम्भुआ विधान सभा मे बाबा जनवारीनाथ धाम,मरी माता धाम,लोहरामऊ धाम,गौरी शंकर धाम शाहपुर जिसे पर्यटन स्थल का रूप दिया गया है,धोपाप धाम जहाँ मान्यता है रावण को मारने के बाद प्रभु श्रीराम को ब्रम्ह हत्या लगी थी तो यही आकर स्नान किये थे,ये सभी देव स्थल लम्भुआ विधानसभा मे ही विराजमान है,वैसे ही धोपाप से कुछ ही दूरी पर लोटिया रिखपुर मे श्री शंकट मोचन हनुमान धाम शांति आश्रम है जहाँ लोगो की भीड़ भी लगती है,लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा जी ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तरप्रदेश जयवीर सिंह को पर्यटन विकास कार्य योजना मे सम्मिलित करने के लिए जनता की मांग पर पत्र लिखा था जिसकी स्वविकृति करते हुए मंत्री जी द्वारा विधायक लम्भुआ को पत्र देकर अवगत कराया की आपकी इस कार्ययोजना को पर्यटन विकास कार्य मे सम्मिलित कर लिया गया है जिससे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर बनी हुई है।





