दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुलतानपुर | जनपद में साहित्य परम्परा बहुत महान है। इससे जुड़कर हम सब गौरवान्वित हैं। इस परम्परा को आगे बढ़ाने में प्रशासन सदैव साथ खड़ा रहेगा। यह बातें जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहीं अमहट स्थित एक रिजार्ट में इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा ‘बोलते शब्द बोलता शहर सुलतानपुर’ के तहत सुलतानपुर की साहित्य परम्परा पर व्याख्यान कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सुलतानपुर को साहित्यिक रुचि वाला एसपी मिलना अच्छी बात है विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि साहित्य को किसी बंधन में नहीं बांधा जा सकता। मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम एक शुरुआत है जो आगे भी चलता रहेगा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि सुलतानपुर मनीषियों की धरती है। यहां के साहित्यकारों ने देश भर में अपना नाम रोशन किया है। साहित्य जगत को प्रकाशित करने की यह परम्परा आज भी कायम है।
विषय प्रवर्तन करते हुए युग तेवर के सम्पादक कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि साहित्य जगत में सुलतानपुर का डंका बजता है। मध्यकाल में बाबा पुरुषोत्तम दास व स्वतंत्रता काल में राम नरेश त्रिपाठी से लेकर आधुनिक काल में त्रिलोचन शास्त्री तक हिन्दी साहित्य के हर काल में सुलतानपुर का वर्चस्व रहा है चर्चित लेखक राज खन्ना ने सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के पुस्तकों की चर्चा करते हुए कहा कि इनकी कृतियों में तमाम लुप्त शब्दों को संजोया गया है।
समारोह के अध्यक्ष मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी ने कहा कि सुलतानपुर की साहित्यिक परम्परा और इसकी पौध बहुत दूर तक जाती है। यह साहित्य का गौरव है कि एक साहित्यिक कार्यक्रम में जनपद के सभी शीर्षस्थ प्रशानिक अधिकारी उपस्थित हैं। स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ डी एस मिश्र, आभार ज्ञापन राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि व संचालन समाजसेवी अजीत ने किया डॉ डी एम मिश्र, प्रतिभा पाण्डेय बृजेश कुमार पाण्डेय इन्दु व बृजेश कुमार वर्मा ने काव्य पाठ किया। डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने जनपद के साहित्यिक परम्परा पर विशद चर्चा की संस्था के चेयरमैन डॉ डी एस मिश्र व सचिव जय प्रकाश शुक्ल ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर मंचस्थ अतिथियों को सम्मानित किया इन्हें मिला सम्मान इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक पीटीएस व संयोजक ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, हबीब अजमली, डॉ अब्दुल मन्नान, राज खन्ना, डॉ.डी एम मिश्र, कमल नयन पाण्डेय, डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु , प्रतिभा पाण्डेय प्रीति, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, डॉ.सुधाकर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, मोहम्मद हैदर व अजीत आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
समारोह में सरदार बलदेव सिंह, डॉ धर्मपाल सिंह, प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा, प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, डॉ करूणेश भट्ट, डॉ राम प्यारे प्रजापति,नरेन्द्र शुक्ल, राजबहादुर राना, कांति सिंह, पवन कुमार सिंह,सर्वेशकांत वर्मा समेत अनेक साहित्यकार व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।





