
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट गुरु प्रसाद पाण्डेय
सुल्तानपुर जनपद जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेमरी चकसोरा राम सिंगारी जूनियर हाईस्कूल परिसर में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर सीता शरण त्रिपाठी ने सर्व प्रथम डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात धूप दीप अर्पित कर राष्ट्र सेवा में उनके योगदान को याद किया । अपने संबोधन में डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने एक देश एक विधान एक निशान का संकल्प लेकर देश की अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। डॉक्टर सीता शरण त्रिपाठी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। और कहां की प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम समाज को जागरूक करने की दिशा में प्रभावी कदम है। और यह आने वाली पीढियोके लिए एक सुंदर उपहार है। सेमरी मंडल अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि पार्टी हमेशा प्रकृति और संस्कृति दोनों की रक्षा के लिए संकल्पित रही है। गोसैसिहपुर मंडल प्रभारी सभाजीत पांडे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांत आज भी प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम नारोके साथ हुआ ।
कृष्ण कुमार तिवारी बजरंगी दुबे बृजेश कुमार श्रीवास्तव गुलाब अग्रहरि अमित पांडे लल्लन सोनकर जय किशन गौतम राजकुमार निषाद आदि पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।