मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ
देवरिया,भटनी। थाना क्षेत्र के जंगली जालपा दुर्गा मंदिर घाट पर बुधवार की सुबह 10 बजे छोटी गंडक नदी में नहाने गए एक युवक के डूबने से कोहराम मच गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। डूबने की खबर सुनते ही हजारों लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े और घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार बरसात गांव निवासी आदित्य चौरसिया उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया बरसात चौमिंग चैट बर्गर की दुकान चलाता था। वह अक्सर दुकान का समान लेने भटनी आता था। एवं नदी में नहाने की आदत बना चुका था। बुधवार को भी वह बर्गर का पाव लेने जंगली जालपा दुर्गा मंदिर के पास आया था। उसी समय घाट पर दो युवक नहा रहे थे जो अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
दोनों को डूबता देख पास ही मौजूद सैफअली और खेसारी ने साहस का परिचय देते हुए नदी में छलांग लगाई। उन्होंने एक युवक को बाहर निकाल लिया। लेकिन आदित्य तेज बहाव में समा गया और लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भटनी पुलिस हमराही के साथ घटनास्थल पर पहुँची। स्थानीय युवकों ने नदी में उतरकर तलाशी शुरू कर दी।

कावेरी 26 वाहिनी पीएसी बरहज बाढ़ राहत बी दल वहीं एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर बोट से सघन खोजबीन अभियान चलाया। नदी का तेज बहाव तलाश में बड़ी बाधा बना हुआ है। घटना से पूरे बरसात गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं जबकि हजारों लोग आदित्य के सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
वही एनडीआरएफ टीम महत्तम प्रसाद अरुण चौहान,रजनी महंत विनय वर्मा, शिवेंद्र यादव, अब्दुल्ला अंसारी, सुरेंद्र यादव, बिपुल गौंड़ आदि हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी रही।यह खबर लिखे जाने तक युवक नही मिला इसी दौरान सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव,चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता,भटनी नायाब तहसीलदार हरि प्रसाद,कानूनगो जयनाथ गुप्ता,रविन्द्र प्रकाश,लेखपाल प्रमोद कुमार, प्रशांत राय, रविन्द्र प्रकाश, भटनी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह,एसआई फूलचंद यादव,मनोज कुमार उपाध्याय, कांस्टेबलशिव प्रकाश पाण्डेय, देवेंद्र यादव, विजय बहादुर,अमन अग्रहनी आदि लोग मौजूद रहे।






