मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

नदी में डूबने से युवक लापता हुआ एनडीआरएफ की टीम द्वारा युवक की तलाश जारी

घटनास्थल पर पहुँची उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 24, 2025

Sub-District Magistrate Disha Srivastava reached the spot.

मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ

देवरिया,भटनी। थाना क्षेत्र के जंगली जालपा दुर्गा मंदिर घाट पर बुधवार की सुबह 10 बजे छोटी गंडक नदी में नहाने गए एक युवक के डूबने से कोहराम मच गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। डूबने की खबर सुनते ही हजारों लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े और घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार बरसात गांव निवासी आदित्य चौरसिया उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया बरसात चौमिंग चैट बर्गर की दुकान चलाता था। वह अक्सर दुकान का समान लेने भटनी आता था। एवं नदी में नहाने की आदत बना चुका था। बुधवार को भी वह बर्गर का पाव लेने जंगली जालपा दुर्गा मंदिर के पास आया था। उसी समय घाट पर दो युवक नहा रहे थे जो अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

दोनों को डूबता देख पास ही मौजूद सैफअली और खेसारी ने साहस का परिचय देते हुए नदी में छलांग लगाई। उन्होंने एक युवक को बाहर निकाल लिया। लेकिन आदित्य तेज बहाव में समा गया और लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भटनी पुलिस हमराही के साथ घटनास्थल पर पहुँची। स्थानीय युवकों ने नदी में उतरकर तलाशी शुरू कर दी।

कावेरी 26 वाहिनी पीएसी बरहज बाढ़ राहत बी दल वहीं एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर बोट से सघन खोजबीन अभियान चलाया। नदी का तेज बहाव तलाश में बड़ी बाधा बना हुआ है। घटना से पूरे बरसात गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं जबकि हजारों लोग आदित्य के सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।

वही एनडीआरएफ टीम महत्तम प्रसाद अरुण चौहान,रजनी महंत विनय वर्मा, शिवेंद्र यादव, अब्दुल्ला अंसारी, सुरेंद्र यादव, बिपुल गौंड़ आदि हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी रही।यह खबर लिखे जाने तक युवक नही मिला इसी दौरान सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव,चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता,भटनी नायाब तहसीलदार हरि प्रसाद,कानूनगो जयनाथ गुप्ता,रविन्द्र प्रकाश,लेखपाल प्रमोद कुमार, प्रशांत राय, रविन्द्र प्रकाश, भटनी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह,एसआई फूलचंद यादव,मनोज कुमार उपाध्याय, कांस्टेबलशिव प्रकाश पाण्डेय, देवेंद्र यादव, विजय बहादुर,अमन अग्रहनी आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले