मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

पेड़ पर जमा पोल्युशन करता है पौधों की उम्र कम (बी पी त्यागी)

डॉक्टर बी पी त्यागी पानी डालकर पेड़ों पर जमे पॉल्यूशन की जमा चादर की सफाई कर रहे

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 4, 2025

Pollution deposited on trees reduces the lifespan of plants (BP Tyagi)

शहाना मलिक,गाजियाबाद

गाजियाबाद आपको बताते चलें प्रदूषण नियंत्रण को लेकर डॉ बी पी त्यागी स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क रहते हैं जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं पॉल्यूशन ने पौधों पर डस्ट जमा दी है और इस दृश्य में आप देखिए पाइप के द्वारा छिड़काव गाजियाबाद के डॉक्टर बी पी त्यागी पानी डालकर पेड़ों पर जमे पॉल्यूशन की जमा चादर की सफाई कर रहे हैं।

जब उनसे ये सवाल किया गया पूछा गया कि आप ये क्या कर रहे हैं?अपने इतने कीमती वक्त में आप अपने आसपास के वातावरण के लिए कैसे समय निकाल लेते हैं तब उन्होंने बताया कि सब अपने आस पास आर्टीफ़ेशियल रेन जैसा छिड़काव अगर पोधों पर करेंगे तो एक पौधे की धूल झाड़कर आप 10 लोगो को साफ ऑक्सीजन प्रदान देने में मदद कर सकते हैं। धूल पोधों की पत्तियों की फोटोसिन्थेसिस में अवरोधक होती है जिससे पौधे C O2 को अपने अंदर खीच नहीं पाते व ऑक्सीजन छोड़ नहीं पाते ।धूल व पोल्युशन पोधो की उम्र भी कम करता है ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले