शहाना मलिक,गाजियाबाद
गाजियाबाद । आपको बताते चलें प्रदूषण नियंत्रण को लेकर डॉ बी पी त्यागी स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क रहते हैं जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं पॉल्यूशन ने पौधों पर डस्ट जमा दी है और इस दृश्य में आप देखिए पाइप के द्वारा छिड़काव गाजियाबाद के डॉक्टर बी पी त्यागी पानी डालकर पेड़ों पर जमे पॉल्यूशन की जमा चादर की सफाई कर रहे हैं।
जब उनसे ये सवाल किया गया पूछा गया कि आप ये क्या कर रहे हैं?अपने इतने कीमती वक्त में आप अपने आसपास के वातावरण के लिए कैसे समय निकाल लेते हैं तब उन्होंने बताया कि सब अपने आस पास आर्टीफ़ेशियल रेन जैसा छिड़काव अगर पोधों पर करेंगे तो एक पौधे की धूल झाड़कर आप 10 लोगो को साफ ऑक्सीजन प्रदान देने में मदद कर सकते हैं। धूल पोधों की पत्तियों की फोटोसिन्थेसिस में अवरोधक होती है जिससे पौधे C O2 को अपने अंदर खीच नहीं पाते व ऑक्सीजन छोड़ नहीं पाते ।धूल व पोल्युशन पोधो की उम्र भी कम करता है ।






