पूरनपुर। नगर से लेकर देहात क्षेत्र में ड्रोन चोरों की अफवाहों से फैली हुई है। फैली दहशत को खत्म करने के लिए पुलिस ने गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करना शुरु कर दिया है। इन दिनों गांव देहात में ड्रोन चोरों का शोर मचा हुआ है। पुलिस इसे मात्र अफवाह बता रही है।
कई गांव में तो लोगों में इतनी दहशत है कि रात में ड्रोन के डर से ग्रामीण पहरा तक दे रहे हैं। रोजाना गांवो में चोरों के आने का शोर शुरू हो जाता है। बुधवार की रात्रि में घुंघचाई थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में पहुंच कर लोगों से बातचीत कर,उन्होंने कहा कि ड्रोन की मात्र अफवाह है। ग्रामीणों से कहा कि अफवाहों से दूर रहें।
अगर कोई भी व्यक्ति ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाए तो सूचना दे, कोई भी घटना किसी को पता चलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसा करके भी अफवाहों पर विराम लगाया जा सकता है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी। उन्होने कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसके बैठाकर पुलिस को सूचित करें।
उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस समय पुलिस गांव-गांव में जाकर लोगों को समझा रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान राम निवास शर्मा, रामसेवक वर्मा,जमुना प्रसाद वर्मा,प्रेमपाल वर्मा,परमेश्वरी दयाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अन्य गांवो में भी पुलिस ने जाकर लोगों से वार्ता की।






