मुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथनमुसाफिरखाना नगर पंचायत में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों से गूंजेगा नगर - अमित शाह ने आज बिहार के पटना में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव को संबोधित किया - उपराष्ट्रपति ने एसआरएम विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया - नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया - पी. एन. बी पेंशनर्स तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग मे होगा मंथन

नगरपालिका परिषद के उक्त हरिकांत जी की विदाई समारोह

पूरनपुर। नगरपालिका परिषद पूरनपुर को 1983 मे ज्वाइन करने बाले श्री हरिकांत झा पंडित जी ने नगरपालिका के 43 वर्ष सेवा प्रदान करने के उपरान्त आज 31जुलाई 2025 को रिटायर्डमेन्ट हुआ नगरपालिका परिषद के उक्त हरिकांत जी की विदाई समारोह नगर के सामाज़ सेवी एवं पं. राजेंद्र

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, October 30, 2025

पूरनपुर। नगरपालिका परिषद पूरनपुर को 1983 मे ज्वाइन करने बाले श्री हरिकांत झा पंडित जी ने नगरपालिका के 43 वर्ष सेवा प्रदान करने के उपरान्त आज 31जुलाई 2025 को रिटायर्डमेन्ट हुआ नगरपालिका परिषद के उक्त हरिकांत जी की विदाई समारोह नगर के सामाज़ सेवी एवं पं. राजेंद्र स्मारक फार्मेसी ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमेनअमित मिश्रा एवं भाजपा नगरउपाध्यक्ष गुंजन सक्सेना ने फूल मालाओ ढोल लगाड़ो द्वारा ब्लॉक चौराहे से विदाई की। इस मौके पे एड. मुकेश गुप्ता, अमिताब मिश्र एडवोकेट, नितिन वर्मा, संतोष सिंह, संजीब प्रजापति डॉक्टर कशीस शर्मा भरत झा, विशाल वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य एड. त्रिभुवन शर्मा आदि बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले