पूरनपुर। नगरपालिका परिषद पूरनपुर को 1983 मे ज्वाइन करने बाले श्री हरिकांत झा पंडित जी ने नगरपालिका के 43 वर्ष सेवा प्रदान करने के उपरान्त आज 31जुलाई 2025 को रिटायर्डमेन्ट हुआ नगरपालिका परिषद के उक्त हरिकांत जी की विदाई समारोह नगर के सामाज़ सेवी एवं पं. राजेंद्र स्मारक फार्मेसी ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमेनअमित मिश्रा एवं भाजपा नगरउपाध्यक्ष गुंजन सक्सेना ने फूल मालाओ ढोल लगाड़ो द्वारा ब्लॉक चौराहे से विदाई की। इस मौके पे एड. मुकेश गुप्ता, अमिताब मिश्र एडवोकेट, नितिन वर्मा, संतोष सिंह, संजीब प्रजापति डॉक्टर कशीस शर्मा भरत झा, विशाल वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य एड. त्रिभुवन शर्मा आदि बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।






