उन्नाव ब्यूरो रिपोर्ट शिवम् शुक्ला
उन्नाव । ख़बर उन्नाव से है जहां एसपी निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सफीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सफीपुर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चोर को चोरी किए गए करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और 1.80 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा माल बरामद किया।
बता दे कि बीते शनिवार को गौरव कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला राहतगंज, सफीपुर ने अपने घर में चोरी की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि जब वे पूजा के लिए मोटेश्वर मंदिर गए थे, तभी एक अज्ञात चोर घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर थाना सफीपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी जयप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया की थाना सफीपुर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम गठित की गई।
टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति की पहचान बादल यादव (25) पुत्र राकेश यादव निवासी सफियापुर थाना सफीपुर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे थाना कोतवाली सदर के कृष्णानगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि वह कई दिनों से पीड़ित के घर की रेकी कर रहा था।
घटना वाले दिन जब घर का दरवाजा खुला छोड़कर परिवार के लोग ऊपर थे, तब वह अंदर घुसा और दरवाजा बंद कर दिया ताकि कोई नीचे न आ सके। उसने अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी निकाल ली और अपनी अपाचे बाइक से फरार हो गया। चोरी का सामान उसने गांव सफियापुर के पास एक बाग में गिरे पेड़ के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाग से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं कान की 15 छोटी बालियां, 17 जोड़ी झाले, 17 जोड़ी बाले, 1 अंगूठी, 33 पेण्डल, 1 चेन, 1 मंगलसूत्र, 3 चूड़ियां, 1 कंगन, 1 जोड़ी पायल, 1 विक्टोरिया सिक्का और 1,82,420 रुपये नकद।
इसके अलावा आरोपी से रियलमी मोबाइल फोन और सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर) भी बरामद की गई। मोटरसाइकिल को सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी बादल यादव के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सराहनीय कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण, उ.नि. संजय कुमार पांडेय, स्वाट प्रभारी जयप्रकाश यादव, सर्विलांस प्रभारी विनोद सिंह और उनकी टीम के कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।






