मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

देवाशीष सरगम-सुहर्ष ने भरी इंडी म्यूज़िक की नई उड़ान

शानदार सिनेमाई अपील, सुरीली धुन और सुहर्ष राज की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, October 1, 2025

Devashish Sargam-Suharsh take indie music to new heights

मुंबई (अनिल बेदाग): ‘काफ़िर दीवाना’ का प्रोमो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। रिलीज़ के महज़ 24 घंटे के भीतर इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ दर्ज कर चुका है। शानदार सिनेमाई अपील, सुरीली धुन और सुहर्ष राज की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस गीत के साथ सुहर्ष राज बतौर गायक और अभिनेता अपना डेब्यू कर रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट को आकार दिया है देवाशीष सरगम (राज) ने जो इसके लेखक, निर्देशक और संगीतकार भी हैं। समीक्षकों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारतीय इंडी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। गीतकार कुमार के भावनात्मक बोलों ने इसमें और गहराई भर दी है।

संगीतमय पृष्ठभूमि से आने वाले सुहर्ष बचपन से ही संगीत सीखते रहे हैं और कई इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुके हैं। ‘काफ़िर दीवाना’ में उनकी दमदार आवाज़ और नैचुरल एक्टिंग दर्शकों को गहराई से प्रभावित कर रही है।

गायन और अभिनय के अलावा, वे गिटार इंस्ट्रक्टर भी हैं और साथ ही क़ानून की पढ़ाई कर रहे हैं, जो उनके अनुशासन और बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करता है।

इस गीत का निर्माण मूनव्हाइट फ़िल्म्स के बैनर तले शिप्रा राज और सुवाशित राज ने किया है। ‘काफ़िर दीवाना’ केवल एक म्यूज़िकल ट्रैक नहीं है—यह जुनून, शायरी और भावनाओं का अनूठा सिनेमाई संगम है। दमदार कहानी, शानदार म्यूज़िक और विश्वस्तरीय प्रोडक्शन इसे सिर्फ़ गाना नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव बना रहा है।

टीज़र की जबरदस्त सफलता ने सुहर्ष राज को भारत के सबसे चर्चित नए टैलेंट्स में शुमार कर दिया है। ‘काफ़िर दीवाना’ 4 अक्टूबर 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगा।

 टीज़र इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर (Moonwhite Films):

www.instagram.com/moonwhitefilms

www.instagram.com/suharssh_raaj

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले