दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
रिपोर्ट धर्मेंद्र वर्मा
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महमूदपुर लखनपुर से दर्जनों कावड़िए बृहस्पतिवार को सुबह के समय बाबा बैजनाथ धाम यात्रा के लिए निकले। महमूदपुर लखनपुर गांव के पास प्राचीन मंदिर महादेवन पर पूजा अर्चना के बाद कांवरिये का जत्था हर हर महादेव का जयकारा करते हुए देवघर के लिए रवाना। इस जत्थे में उपाध्यायपुर शोभीपुर आयूबपुर के श्रद्धालु भी शामिल है। डीजे की धुन पर हर-हर महादेव बोल बम का जयकारा लगाते हुए। श्रद्धालु देवघर धाम के लिए रवाना हुए। कावड़ यात्रा में शामिल शेखर ने बताया कि सभी श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज से अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेंगे। इसके बाद पैदल यात्रा करके देवघर के बाबा बैजनाथ धाम और वासुकीनाथ धाम पर जलाभिषेक करेंगे। इस कावड़ यात्रा में शेखर ,सोमनाथ (बबलू) ,मानबहादुर , नागे, लोकेश ,खुशबू, नितिन, कल्लू सहित आदि कई श्रद्धालु इसमें शामिल है।





