दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
रिपोर्ट – प्रशांत यादव
सुल्तानपुर जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता जिला सुरक्षा संगठन तहसील कादीपुर ईकाई के सचिव अब्दुल हक का प्रयास एक बार फिर रंग लाया। उनके काफी प्रयास के बाद सऊदी अरब कमाने गए युवक का शव 23 जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गया। कादीपुर नगर पंचायत के तुलसी नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हक की इस सराहनीय कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। मामला थाना जहांगीरगंज के अंतर्गत गोपालपुर पंडित गांव पोस्ट आलापुर जिला अंबेडकर नगर का है।बीते 26 जुलाई 2022 को इसी गांव के निवासी अहमद रजा उम्र (27) पुत्र शकील अहमद सऊदी अरब के दम्माम 91 शहर में कमाने गया था। आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने अपने दोनों पुत्र बड़ा बेटा मोहम्मद खलील, अहमद रजा परिवार की आर्थिक हालात मजबूत करने की कल्पना करते हुए
विदेश कमाने के लिए भेजा। दोनों बेटे का भविष्य की सुंदर सपने बुनते हुए सऊदी अरब दमाम में स्थित नवातत कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में काम करने लगा। मोहम्मद खलील की तबीयत खराब होने के कारण घर चले आए और अहमद रजा विदेश की कमाई से घर की हालत पटरी पर आ रही थी। नियति पूरे परिवार पर कुटराघात करते हुये।कल्प समय में विदेश में काम कर रहे अहमद रजा को अपने आगोश में लेते हुए मौत की नींद सुला दिया। 17 जुलाई अहमद रजा से सभी का परिजनों से अचानक संपर्क टूट गया। परेशान परिजन वहां रह रहे अहमद रजा के बड़े अब्बू के बेटे के सहयोग से पता पता किया। तो अहमद रजा की मौत का दुःखद समाचार प्राप्त होने से पूरी तरह टूट गये। नियम कानून से अनजान परिवार के लोग बेटे का मुंह देखने के लिए तड़प रहा था। परिवार के लोग शव को भारत लाने की प्रक्रिया से अनजान तब उन्होंने आलापुर के पूर्व प्रमुख बलिराम गौतम जी से संपर्क किया तब पूर्व प्रमुख ने परिवार के लोगों को बताया सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक के विषय में जानकारी हुई तो अब्दुल हक से मिलकर अपनी दुख भरी दास्तां बयां की अब्दुल हक ने बेटे को भरोसा दिलाते हुए मृतक अहमद रजा के शव को भारत वापस लाने की बात कही।उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर सऊदी अरब की स्थिति भारतीय दूतावास संपर्क कर सारी घटना से अवगत कराते हुए शव को भारत वापस भेजने की मांग किया। अब्दुल हक के लगातार संपर्क और प्रयास का परिणाम बीते 17 जुलाई 2025 को सऊदी अरब के सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर काम कर रहे थे काम करने के बाद सड़क के किनारे लगे खजूर के पेड़ के नीचे खड़े हुए थे तभी एक कर आकर टक्कर मार दिया अहमद रजा की मौत हो गई पर जांच प्रक्रिया पूर्ण होकर सऊदी अरब सरकार शव भारत भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया पर रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने बीते 23 जुलाई को अहमद रजा का शव भारत भेज दिया। अब्दुल हक के इस नेक कदम को लेकर क्षेत्र के लोगो ने खुशी जताई है।





