
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर | जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि जिनके कार्य पूर्ण हो चुके हैं वे सभी हैण्डओवर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करायें उन्होंने डीसी एनआरएलएम, अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन ग्रामीण को निर्देशित किया कि रैंक में सुधार लायें। डीएम द्वारा पीओ नेडा से पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1087 सोलर प्लान्ट लगाये जा चुके हैं। जून माह में अब तक 144 प्लान्ट लगाये गये हैं।
जिलाधिकारी द्वारा सेतु निगम, यूपी नेडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, सेतु निर्माण, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं/कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी महोदय द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं यथा-यूपीपीसीएल, सिडको, सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकास खण्ड भदैयॉ व पी.पी. कमैचा में बन रहे ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के कार्य की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त कार्यदायी संस्था को भुगतान न किया जाय। इसी प्रकार अन्य चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण व ससमय कार्य कराना सुनिश्चित करें |