
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
ब्यूरो चीफ घनश्याम वर्मा
सुल्तानपुर | जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा शासन द्वारा कर सम्बंधित न्याय निर्णयन हेतु व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु खण्डों के पुनर्गठन की प्रकिया/खण्ड परिवर्तन के सम्बंध में सभा को अवगत कराया गया सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा सभा को राज्य कर विभाग द्वारा विभिन्न वर्षों में GST अधिनियम के अन्तर्गत पारित कर निर्धारण आदेश से सृजित मांग के सम्बंध में व्यापारियों द्वारा धनराशि जमा न किये जाने के कारण प्रमुख सचिव महोदय के निर्देश से सभी व्यापारियों को DRC-13 जारी कर सम्बंधित बैंकों को प्रेषित करने तथा अग्रिम कार्यवाही के रूप में DRC-13 जारी कर बकाये भुगतान के लिए कुर्की/नीलामी की कार्यवाही जिला प्रशासन के माध्यम से कराने की जानकारी दी गयी।बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन सम्बंधी समस्या के बारे में सभा को अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अध्यक्ष नगर पालिका, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता यूपीपीसीएल सुलतानपुर, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया