Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में अब मानसून लोगों के लिए आफत बन गया है. जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है. आलम यह है कि स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई है. इसी कड़ी में देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में मंगलवार को स्कूल, आंगनबाड़ी और कॉलेज को मंगलवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला भारी बारिश की चेतावनी के बाद लिया गया है. साथ ही इन सभी जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए 7 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
गंगोत्री हाइवे पर आया मलबा, जगह-जगह फंसीं रेस्क्यू टीमें
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है. उधर, उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में बादल फटने की घटना के बाद भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. गंगोत्री हाइवे पर कई जगह मलबा-पत्थर आने से आवागमन कई जगह बंद हो गया है. एसडीआरएफ और राहत बचाव टीमें भी जगह-जगह फंस गई हैं.






