संवाददाता/ आनंद गौड़
सगड़ी (आजमगढ़) । बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम 4 बजे अजमतगढ़ विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय दाम महुला पर एडीएम वित्त गंभीर सिंह ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि बाढ़ के दौरान पशुओं के टीकाकरण, चारा व आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं, लघु सिंचाई विभाग को चौकियों और आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई, बिजली व पानी की सुविधा दुरुस्त रखने को कहा गया। एडीएम ने बाढ़ आश्रय स्थलों के पास बने शौचालयों की स्थिति की भी जानकारी ली और स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
फायर सर्विस विभाग से बाढ़ से निपटने की तैयारियों का ब्यौरा लिया गया, जबकि राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया कि बड़ी नावों का अनुबंध तत्काल कर लिया जाए ताकि आपदा की स्थिति में आवागमन बाधित न हो। इसके साथ ही राहत पैकेट के टेंडर और वितरण की समयबद्ध तैयारी करने के आदेश दिए गए।
बैठक में बाढ़ टोल फ्री नंबर 1077, कंट्रोल नंबर 9465544171/172 और सर्प मित्र का नंबर भी वितरित किया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।गौरतलब है कि बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी बैठक में अनुपस्थित रहे, जिस पर एडीएम ने नाराजगी जाहिर की।
इस अवसर पर एसडीएम सगड़ी श्याम प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ जितेंद्र मिश्रा, डॉ. सुनील, ओमप्रकाश, आनंद, नीरज दुबे, अशोक कुमार, अशोक यादव, रामानंद, विजय वर्मा, रामबचन, देवकीनंदन, समझावान राम, सहित दर्जनों राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।





