मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ
देवरिया,भटनी। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी एक दिन के लिए आयुषी सिंह को बनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारी सशक्तिकरण अभियान से प्रेरणा लेते हुए भटनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दिन का थाना प्रभारी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें आनंद गंगा फार्मेसी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा आयुषी सिंह को एक दिन के लिए जीआरपी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। जीआरपी प्रभारी बी बी राजभर के मार्गदर्शन में आयुषी ने थाना परिसर और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था देखी और महिला यात्रियों से संवाद किया।

उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का यादगार पल रहा, जिससे उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली और समाज सेवा का महत्व समझ में आया। बी बी राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह पहल युवतियों को आत्मनिर्भर और नेतृत्व के लिए प्रेरित करती है। मौके पर जीआरपी स्टाफ व महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।






