मुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियानमुर्दे ने लड़ा 10 साल तक मुकदमा - PM मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित - आचार्य शांतिसागर महाराज के उपदेश शांति और सौहार्द्र के लिए सदा प्रासंगिक - उपराष्ट्रपति - आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चलाया व्यापक हेलमेट वितरण एवं चालान अभियान

देवरिया के अवधेश यादव बने पूर्वांचल केसरी, मऊ के शिवम को दी पटखनी

जोर, जूनून और जुझारूपन का रोमांचक पहलवानी संग्राम, विजेताओं को मिला सम्मान

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 24, 2025

मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ देवरिया,रुद्रपुर। शुक्रवार को नगर के सतासी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में देवरिया के तिवई के पहलवान अवधेश यादव ने मऊ के शिवम को हराकर फाइनल में बाज़ी मारी और पूर्वांचल केसरी का खिताब अपने नाम किया।

अखाड़े में मुकाबलों की शुरुआत ही दर्शकों के उत्साह और उमंग से भरपूर रही। पहला सेमीफाइनल शिवा (इटवा) और शिवम (मऊ) के बीच हुआ, जिसमें शिवम ने शिवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में देवरिया के अवधेश यादव ने गोरखपुर के आदित्य को चित कर फाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में गोरखपुर रेलवे के विकास ने ददरी के सत्येन्द्र को पराजित किया। बड़हलगंज के पिंटू ने करमेल बनरही को मात दी।

महिला कुश्ती में देवरिया की ज्योति और भलुअनी की नेहा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। दोनों पहलवानों ने बराबरी पर कुश्ती करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। मध्यम वर्ग के मुकाबलों में मदन (देवरिया) और अनुभव (गोरखपुर रेलवे), गज (रामचक) और अभिषेक (रामबाग), तथा अमन (रुद्रपुर) और छोटु (बिरवा) के बीच मुकाबले रोमांचक रहे और बराबरी पर समाप्त हुए। विजेताओं और उपविजेताओं को समाजसेवी मनमथ मणि त्रिपाठी ने गदा और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, पहलवानी सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि अनुशासन और सम्मान की भी परीक्षा है।

आयोजक छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, युवाओं में खेल भावना और पहलवानी के प्रति रुचि बढ़ाने का यह मंच बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर आयोजक रुद्रनाथ मिश्र, धन्नंजय सिंह, अमन सिंह, कैसर अंसारी, उत्तम पांडेय, अंबुज पांडेय, रत्नेश तिवारी, सज्जाक अली, शैलेष यादव, पंकज यादव, हंसनाथ यादव, सिंकदर यादव, अशोक कृष्ण यादव, अभिषेक शर्मा, सोनू गुप्ता, प्रेम तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ने देवरिया में पहलवानी और खेलों के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को साबित किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले