मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ
देवरिया जनपद के भटनी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7, रामपुर खुरहुरिया स्थित काली माता मंदिर पर मंगलवार की शाम दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को 2100 दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र दिव्य रोशनी प्रकाशमय हो उठा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इस अवसर पर सभासद कुंदन सिंह, पंकज सिंह, पप्पू सिंह, अमित सिंह, पवन सिंह, शुभम सिंह, प्रभात सिंह, अपुल सिंह, विकास, प्रियांशु सिंह, शेषनाथ यादव एवं विकास सिंह सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।
दीपोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन के साथ माता की आराधना की। कार्यक्रम के उपरांत भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं को सहेजने और युवा पीढ़ी को जोड़ने का माध्यम है। स्थानीय लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला बताया।





