अमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशनअमेठी में नकली जेवर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का परदाफाँस - संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान - सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन

संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान

गांवों में सैनिटाइजिंग, एंटी लारवा स्प्रे और फॉगिंग

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

रामगोपाल कुशवाहा ब्यूरो

पूरनपुर/ पीलीभीत ।विकासखंड की ग्राम पंचायत भंयपुर एवं टंडेल गांवों में संक्रामक रोगों की रोकथाम – के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंध विशेष अभियान चलाया गया। सचिव सुरेश कुमार वर्मा के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में – सैनिटाइजिंग स्प्रे, एंटी लारवा का छिड़काव एवं फॉगिंग की गई। लगातार हो रही बरसात से क्षेत्र के ऐसे हालात में मच्छरों और अन्य कीटों की संख्या तेजी से बढ़ने – लगी है, जिससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया और अन्य संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

इसे देखते हुए प्रशासन और ग्राम पंचायतों की ओर से एंटी लारवा स्प्रे और सैनिटाइजिंग का छिड़काव कराया गया। सैनिटाइजिंग स्प्रे के माध्यम से पंचायतों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की पहल की जा रही है। वहीं फॉगिंग से गांव-गांव मच्छरों को नियंत्रित करने
का काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को संक्रामक रोगों से बचाया जा सके। सचिव सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायतों में स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। लगातार निगरानी के साथ जरूरत पड़ने पर दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग दोबारा भी कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले