लखनऊ। बताते चले कि लखनऊ एअरपोर्ट से 300 मीटर में परिधि में निर्माण के कुछ मानक है लेकिन एल० डी० ए० कर्मचारियो से साँठ गाँठ करके सरोजनी नगर के शान्ति नगर में साँई स्टेडियम के सामने धडल्ले से बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है । मुख्य कानपुर रोड होने के बावजूद मानक विपरीत निर्माण हो रहा है जिससे की एल० डी०ए० की संलिप्तता से इन्कार नही किया जा सकता है । आखिर कब जागेगा प्रशासन या फिर ये निर्माण ऐसे ही चलता रहेगा।






