रिपोर्ट धर्मेंद्र वर्मा
सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सहादतपुर में सरदार सेना संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में रविवार को संपन्न की गई। जिसमें संगठन की मजबूती पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें संगठन की मजबूती के लिए अहम बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
जिसमें संगठन से जुड़े कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशन पर की गई। जिसमें विजय वर्मा ने संगठन को कैसे विस्तार रूप दिया जाए पर चर्चा करते हुए संगठन के उपलब्धियां उद्देश्य को बताते हुए अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को अवगत कराया |
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने जय संविधान जय सरदार सेना का नारा लगाते हुए संगठन की मजबूती के लिए शपथ लिए जिसके दौरान बैठक में मौजूद अजय वर्मा, राजबहादुर वर्मा, दीपक वर्मा धर्मराज वर्मा, बृजलाल वर्मा, उपेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, रामदेव वर्मा, बैजनाथ वर्मा, दीनानाथ वर्मा, सतबीर वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग वहां पर मौजूद रहे।







