मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

सैनी कुशवाहा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग आयोजित हुई

अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतमगाजियाबाद।सैनी कुशवाहा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग 2nd C 64 नेहरू नगर में हुई। जिसने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज के बाद कार्यकारिणी और मीटिंग में उपस्थित कोई भी सदस्य मृत्यु भोज या ब्रह्म भोज का आयोजन नही करेगा। केवल श्रद्धांजलि सभा होगी।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 3, 2025

अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतम
गाजियाबाद।सैनी कुशवाहा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग 2nd C 64 नेहरू नगर में हुई। जिसने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज के बाद कार्यकारिणी और मीटिंग में उपस्थित कोई भी सदस्य मृत्यु भोज या ब्रह्म भोज का आयोजन नही करेगा। केवल श्रद्धांजलि सभा होगी। इस रूढ़िवादिता को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संस्था समाज को जागरूक करने का कार्य करेगी।
इसके अलावा संस्था राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले के द्वारा स्थापित किए गए सत्य पर आधारित सत्य शोधक समाज (वर्ण और जातिगत भेदभाव मुक्त समाज) को भी पुनर्स्थापित करने का कार्य करेगी। फूले दंपत्ति के आदर्शो का अनुसरण करते हुए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज में व्याप्त पाखंड और अंधविश्वास को दूर करने का कार्य करेगी।
मीटिंग में विमल कुमार शाक्य,शिशुपाल सैनी, कुंवरपाल सिंह सैनी, मंजू श्री रत्ना, बबीता सैनी, सतीश सैनी, डॉक्टर पवन सैनी, संतोष मौर्य, दारा सिंह कुशवाहा, डॉक्टर रामकिशोर सैनी, भुपाल सिंह सैनी, वी एन मौर्य , अजय मौर्य,महेंद्र पाल सिंह शाक्य , गौरव मौर्य , गोकिल शाक्य, प्रताप नारायण शाक्य , पवन सैनी आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले