सुल्तानपुर रिपोर्ट – प्रशांत यादव
सुल्तानपुर । जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विद्या भारती से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वैदिक गणित विज्ञान मेला एवं संस्कृति बोध परियोजना प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला का भव्य आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झारखंड कादीपुर, सुल्तानपुर के प्रांगण में किया गया।
यह कार्यशाला माननीय प्रदेश निरीक्षक श्री शेषधर द्विवेदी जी के निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर पर काशी प्रांत के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण एवं वरिष्ठ आचार्यगण ने सक्रिय सहभागिता की एवं विषय से संबंधित महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।प्रश्न पत्र का स्वरूप सुचिता उपयोगिता के बारे में प्रदेश निरीक्षक जी ने प्रकाश डाला और उसकी विद्यार्थी के जीवन में उपयोगिता बताइए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार मिश्रा ने प्रदेश निरीक्षक जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही साथ उपस्थित अतिथियों का भी स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में वैदिक गणित और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में इस प्रकार की कार्यशालाओं के महत्व को रेखांकित किया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालयी शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा को सुदृढ़ बनाना एवं विद्यार्थियों में विज्ञान तथा संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
कार्यशाला में प्रश्न पत्र निर्माण की विधियों, वैदिक गणित की शिक्षण तकनीकों एवं संस्कृति बोध के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल शिक्षकों को प्रशिक्षित करती हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होती हैं।





