दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
रिपोर्ट -विंध्याचल सिंह (पंकज)
सुल्तानपुर| सुल्तानपुरजनपद के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत पलिया गोलपुर गांव में संजय निषाद(14) की हत्या कर लाश को नहर के किनारे फेंक दिया गया। मामला बेरा मारूफपुर गांव की है जहा संजय निषाद सुत सुनील निषाद अपने साथी के दुकान पर रहता था दोनों अच्छे दोस्त थे। सूत्रो द्वारा पता चला कि कुनाल अपने दोस्त संजय निषाद को लेकर पलिया गोलपुर गांव एक दलित लड़की से मिलने के लिए गया था। लड़की के घर वाले काफी समय संबंध के मामले को जान रहे थे और कई बार मना भी किया लेकिन यह माने नहीं यह जहां पर अपने साथी को लेकर बीती रात रविवार को उसके घर गया लेकिन अपने दोस्त संजय को छोड़कर के भाग गया जहां पर उसकी हत्या कर दी गई सुबह गांव वालों ने इस घटना की जानकारी कोतवाली कादीपुर को दिया तो पुलिस मौके पर पहुंच करके विधिक कार्यवाही कर रही है। और इस घटना में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तारी कर ली गई हैं बाकी को टीम गठित की गई है प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी और घटना का खुलासा किया जाएगा |





