
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर | जनपद के बरौसा बाजार निकट शिव मंदिर जासा पारा मे पूज्य संत बाबा दयाराम दास जी महाराज सिद्ध पीठ आश्रम बौरा जगदीशपुर के सानिध्य में सप्तदिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा चतुर्थ वर्ष का शुभारंभ हुआ मुख्य वक्ता शांन्ति किशोरी पानडे मानस रसिक सीतल महराज काशी ने प्रथम दिवस में राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुए लोगों के मन को भाव बिभोर कर दिया उन्होंने कहा इस कलि काल मे राम का नाम लेना ही कल्याण कारी है मंनदिर के महंनत राधेश्याम गिरी, महाराज ने बताया की यह कथा आगामी 1 अगस्त तक चलेगी 2 को पूर्णाहुति 3 अगस्त को विशाल भंडारा का आयोजन समस्त गांव के लोगों द्वारा किया जाएगा |