श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौतश्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत

धर्म परिवर्तन के खेल में कई लोग भेजे गए जेल

दैनिक अयोध्या टाइम्स मसौली बाराबंकी। रविवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरी बाग़ मजरे अकबरपुर मे एक मकान मे चल रही धर्म परिवर्तन सभा की शिकायत पर सफदरगंज पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताते चले कि रविवार की दोपहर सफदरगंज थाना

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 21, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

मसौली बाराबंकी। रविवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरी बाग़ मजरे अकबरपुर मे एक मकान मे चल रही धर्म परिवर्तन सभा की शिकायत पर सफदरगंज पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चले कि रविवार की दोपहर सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरी बाग़ मजरे अकबरपुर निवासी आदित्य पुत्र स्व सुंदरलाल के घर पर जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जलुआ का पुरवा मजरे रसूलपुर किदवाई निवासी उमेशचंद्र पुत्र कल्लू द्वारा प्रार्थना सभा की जा रही थी जिसकी सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया और प्रार्थना सभा मे शामिल दलित समाज के लोग भाग खड़े हुए। सोमवार हिंदु परिषद प्रखंड मसौली अध्यक्ष मनोज कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी ग्राम बेहटा थाना सफदरगंज की तहरीर पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बताते चले गत 18 मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर मजरे दुर्जनपुर निवासी राकेश उर्फ़ लाला नट के मकान पर ढोलक के संगीत के साथ धर्म परिवर्तन की प्रार्थना सभा चल रही थे जिसमे सर्वाधिक दलित समाज के लोग शामिल थे जिसमे हिंदु से लोगो को ईसाई बनाया जा रहा था बजरंग दल के जिला संयोजक विनय कुमार राजपूत की तहरीर पर सफदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ज्ञानन्जय गौतम पुत्र नौमीलाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना सफदरगंज, श्यामसुंदर रावत पुत्र श्री केशन निवासी ग्राम बरहा थाना राम सनेही घाट, राधेश्याम गौतम पुत्र फकीरेलाल निवासी ग्राम कटईया थाना जैदपुर व कार्यक्रम आयोजक राकेश उर्फ़ लाला की पत्नी रेखा व पुत्री शिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले