
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर
संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर जनपद के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई जयसिंहपुर की ओर से सोमवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह का शिष्टाचार भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ने बीईओ को जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र की कार्यशैली, चुनौतियों और शिक्षक हितों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ शैक्षिक उन्नयन, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और प्रशासन के साथ सहयोग की भावना से कार्य करता रहेगा।
खंड शिक्षा अधिकारी सुधीरकुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।
प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, आशुतोष मिश्रा,राजेश कुमार, रुपेश मिश्रा, जयप्रकाश वर्मा, जूनियर संघ के अध्यक्ष दामोदर तिवारी एवं शिक्षामित्र संघ के राम शिरोमणि यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।