
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर विकासखंड परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) निशा तिवारी ने की। उन्होंने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर परिसर में एक साथ दर्जनों पौधे रोपेदइस अवसर पर एडीओ आईएसबी सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, एपीओ मनरेगा योगेंद्र यादव, प्रधान गोपालपुर बृजेश यादव, ग्राम पंचायत सचिव दिलीप पाठक, बृजेश वर्मा, आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी ने कहा किकृ “हर नागरिक को अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जिस तरह हम अपनी मां की सेवा और सुरक्षा करते हैं, उसी प्रकार पेड़ की भी देखभाल करें। वृक्ष हमारी प्रकृति, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं।”उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण का यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है। मां के नाम पर लगाया गया पौधा परिवार की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक बनता है कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे, बल्कि उसकी देखभाल भी करेंगे ताकि वह वृक्ष बनकर आने वाले समय में समाज और पर्यावरण को लाभ पहुंचा सके।