
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट गुरु प्रसाद पाण्डेय
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेमरी बाजार में पहली ही मानसूनी बारिश में जलभराव जगह जगह हुआ है। बरसात के साथ ही जगह-जगह नालियों की जाम होने के कारण सड़क जलमग्न हो गई। मुख्य बाजार क्षेत्र में पानी भर जाने से राहगीरों दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना कर ना पड़ रहा है लबालब भरी सड़कों से गुजरना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ सकता है। जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी जताई है। स्थानीय दुकानदारों ने सफाई और जल निकासी की व्यवस्था उच्चाधिकारियों से दुरूस्त करने की गुहार लगाई है।